बजरंग वॉरियर्स ने नीम करौली वॉरियर्स को हराकर जीता फाइनल

‘बस्तगुवां प्रीमियम लीग का हुआ समापन, बॉबी राजा रहे मैन ऑफ द सीरीज’
बार। ब्लॉक बार अंतर्गत बस्तगुवां में चल रहे बस्तगुवां प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में बजरंग वॉरियर्स ने नीम करौली वॉरियर्स को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, शेरसिंह यादव प्रधान टोडी व दीपक यादव रायपुर ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
वहीं टॉस जीत कर नीम करौली वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नीम करौली बाबा वॉरियर्स के खिलाड़ी 15.1 ओवर में 111 रन ही बना सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बजरंग वॉरियर्स की टीम ने मात्र 12.4 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द मैच खिलान यादव रायपुर रहे जिन्होंने खिलान ने बल्लेबाजी करते हुए 18 रन और 3 विकेट चटकाए।
विजेता टीम को 51000 रुपये व उपविजेता को 25000 रुपये पुरस्कार मिला। वहीं मैन ऑफ द सीरीज बॉबी राजा सूरीकलां
रहे। इस मौके पर आयोजक रोहित यादव (प्रधान प्रतिनिधि), अभिषेक यादव, बृजपाल सिंह राजपूत, हरपाल सिंह बुंदेला, ऋषि यादव, अभिषेक यादव, रणवीर सिंह बुंदेला, अभिषेक यादव, सतेंद्र यादव, कृष्णपाल यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।