उत्तर प्रदेशखेलराजनीतिराज्य
व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में जिले की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

ललितपुर। फरीदाबाद हरियाणा मे हो रहे चार राज्यों के व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट मे उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा और मध्य प्रदेश की टीम ने भाग लिया है। टूनामेंट दो दिन 23 मई से 24 मई तक होना है। आज के मैच में उत्तर प्रदेश टीम में अपनी अच्छी शुरुआत की। उन्होंने ओपनिंग मैच में हरयाणा टीम को 14-00 से हराकर अपना परचम लहरायाकर जिले का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश टीम मे हेमंत ग्वाला (कप्तान) मुकेश योगी, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, अजीत वर्मा, सौरभ जैन, सलमान खान, अनिल कुमार, अमित बिन्द, रिंकू राय साथ मे अपने दो वोलेन्टेयर सुनील राजपूत अरुण कुमार पटेल शामिल है। मैच का शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया एवं व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वरुण अहलावत ने किया।