जमीन नहीं बेचने पर दबंगो ने वृद्धा से की मारपीट, पीडि़ता बोली पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

ललितपुर में जमीन नहीं बेचने पर दबंग ने अपनो परिजनों के साथ मिलकर 80 साल की बुजुर्ग महिला की साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी ,जिससे वह घायल हो गई। पीडि़ता ने पुलिज़ से न्याय की गुहार लगाई ,लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम कवराटा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सतीदी बाई पत्नी शिवलाल बेसहारा है उसकी गांव में खेती की जमीन है । बीती 17 मई को सुबह 8 बजे के लगभग अपने खेत पर गयी थी तभी गांव के ही निवासी विन्दावन अपने भाई ,पत्नी व बहु के साथ उसके पास अय्य और जमीन उन्हें बेचने की बोलने लगे जब उसने मना किया गया, तब सभी ने मिलकर लाठी लण्डो में जान से मारने की नियत से हमला कर किया और मरा हुआ समझ कर उसके पैर की पायले एवं हाथ में पहने चाटी के कंगन एवं साड़ी के छोर पर बधे 13650 रुपये जो इलाज के लिए रखे थे जो उन्होंने निकाल लिये । जब उसे होश आया और वह थाने जा कर उनकी रिपोर्ट लिखाने लगी तब थाने से पुलिस कर्मियों ने कल आने की बोल कर भगा दिया । पीडि़ता ने बताया कि वह गांव करवाटा में अकेले रहती है उस का विन्दावन, रतिराम से जमीनी विवाद न्यालालय ललितपुर में चल रहा है आये दिन जमीन पर कब्जा करने के नियम से जान से मारने की धमकी दे रहे है।