उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित

ललितपुर। थाना पूराकला पुलिस द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। जहां से उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एंव क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में वांछित एवं वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पूराकलाँ पुलिस ने ग्राम मातेरा निवासी जगदीश पुत्र लक्ष्मन गडरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जिला कारागार में भेज दिया गया। वारंटी को पकडऩे में थानाध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी, उप निरीक्षक रज्जन बाबू, हेड कांस्टेबल अमित निरंजन शामिल रहे।