उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
विद्युत समस्या को लेकर भाजपा नेता ने प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

ललितपुर। विगत कई दिनों से स्टेशन रोड स्थित मोहल्ला सिविल लाइन में बिजली का पावर न आने और कई बार सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर से उनके सीयूजी नम्बर पर बात करने पर भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा सका। इस सम्बन्ध में भाजपा नेता राहुल शर्मा एड. ने एक शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को सौंपा है। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि विद्युत पावर न आने की समस्या निस्तारण न होने से लोगों को भारी असुविधाओं से गुजरना पड़ रहा है। बताया कि करीब 200 से 250 परिवार इस वार्ड में निवासरत हैं, जिन्हें प्रतिदिन बच्चों के साथ इस भीषण गर्मी में विद्युत पावर कम होने और पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आकाश होटल के पीछे स्टेशन रोड की उक्त समस्याओं के निस्तारण कराये जाने की मांग उठायी है।