उत्तर प्रदेशजीवन शैलीराजनीतिराज्य
बाल विवाह रोकने का संदेश

ललितपुर। स्थानीय श्रीवर्णी जैन कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में एसबीआई प्रधान कार्यालय लखनऊ के तत्वाधान में बिम्ब सांस्कृतिक समिति लखनऊ के कलाकारों द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु मुनिया की शादी नामक नाटिका की शानदार प्रस्तुति विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के मध्य की गई। जिसे विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों द्वारा काफी सराहा गया। इस एसबीआई मुख्य प्रबंधक मनीष त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंधक सनत जैन, प्रधानाचार्य स्नेहलता ने बाल विवाह रोकथाम पर अपना उद्बोधन दिया। लखनऊ से आए महर्षि कपूर, नीलम वाष्णेय, विवेक सिंह, अभिषेक, आर.के.नाग द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में रतन परमार, निधि जैन, हिमानी, कल्पना, मोना, राखी, आकांक्षा, सेजल, सीवी सिंह, सुरेन्द्र जैन, सत्यम मिश्रा, परमानंद आदि उपस्थित रहे।