CRIME NEWS

- अपमानित कर मारपीट करने का आरोप
ललितपुर। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम रनगांव निवासी सुरेश खटीक पुत्र हल्के ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीस मई को अपराह्न करीब ढ़ाई बजे जब वह सुकलगुवां से खरीद करके घर के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में ग्राम कन्दछरया नाला के पास ग्राम लुहर्रा निवासी दीनू पुत्र श्रीराम, इन्दल पुत्र जगत यादव दोनों ने गाड़ी रोक ली। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे गाड़ी खींचकर गालियां देते हुये मारपीट कर दी। बताया कि मारपीट करते हुये उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये अपमानित किया और मारपीट करते हुये उसे व उसके परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
- एक राय होकर मारपीट करने का लगाया आरोप
ललितपुर। मड़ावरा के ग्राम गोराकलां निवासी भागचंद्र पुत्र घूमनलाल अहिरवार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि 21 मई की शाम करीब 6 बजे वह घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी गांव के अशोक पुत्र स्व.धुरूवा अहिरवार, राजकुमार पुत्र अशोक व उसकी मां जयबाई एकराय होकर आये और बिना कारण गालियां देने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने आयी पत्नी क्रान्ति के साथ भी मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गये। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
- दबगों ने युवक को पीटा, मामला दर्ज
ललितपुर। पाली थानान्तर्गत ग्राम बछलापुर निवासी जगत सिंह पुत्र शिवचरन ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि 20 मई की शाम करीब 6 बजे वह गांव से पाली रोड चौराहा पर बैठा हुआ था। तभी गांव के निहाल परिहार पुत्र मनोहर व जयसिंह पुत्र लल्लू एकराय होकर आये और उल्टी-सीधी बातें करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लात-घूसों से मारपीट कर दी। चिल्लाने पर गांव के कई लोग मौके पर आ पहुंचे, जिन्हें देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
- निर्माण कार्य रूकवा कर दबंगों ने दम्पत्ति से की मारपीट
ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम रोंडा निवासी उर्मिला पत्नी निर्भान अहिरवार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि 19 मई की शाम करीब 7 बजे वह अपने पति के साथ घर की दीवार का निर्माण कार्य करवा रही थी। तभी गांव के अशोक पुत्र हजारी, धर्मेंद्र व चन्दन पुत्रगण अशोक, हक्कन पत्नी अशोक एकराय होकर आये और निर्माण कार्य करने से मना करने लगे। विरोध करते हुये बजह पूछने पर उक्त लोगों ने गालियां देते हुये मारपीट शुरू कर दी। चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने आये पति व पुत्री मौसम के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस हमले में उसकी पुत्री को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आयीं हैं। पीडि़ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।