उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ललितपुर। यातायात नियमों का पालन कराने एवं यात्रियों की जान सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कस्बा बालाबेहट में थाना प्रभारी अजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर दस्तावेज जांच किये। इस दौरान हैल्मेट एवं शीट बैल्ट न लगाने वाले चालकों को निर्देश दिये कि यातायात नियमों का पालन कर अपनी जान सुरक्षित रखें। वाहन चलाते समय हेल्मेट एवं शीट बैल्ट का प्रयोग करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान करते सम्मन शुल्क वसूल किया गया।