अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय इनवर्टर पडा खराब, कूलर नदारद, कम्प्यूटर का यूपीएस गायब

ललितपुर। मुख्य चिकित्साधिकरी कार्यालय परिसर में स्थित जिला मलेरिया कार्यालय अपनी अव्यवस्थाओं पर आंसू बहाने को मजबूर हो रहा है। हालात यह हैं कि विगत कई महीनों से इन्वर्टर खराब पडा हुआ है, जिस कारण बिजली जाने पर अधिकारी व कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में पसीना-पसीना होना पड जाता है। कूलर न होने से पंखों के सहारे कर्मचारी काम कर रहे हैं। कम्प्यूटर बिना यूपीएस के सहारे चल रहे हैं, ऐसे में बिजली जाने पर परेशानी पैदा होती है, जिससे लगता है कि मलेरिया जैसी बीमारी पर नियंत्रण रखने वाला विभाग खुद बीमार बना हुआ है। जिम्मेदारेां का कहना है कि इनवर्टर सही कराने, कूलर लगाने एवं यूपीएस के लिये कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, इसके अलावा मौखिक भी बताया गया, लेकिन आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं हो सकी हैं। जिससे गर्मी के मौसम में कर्मचारियों को काफी परेशान होना पड रहा है। जनपद में मलेरिया जैसी बीमारी को रोकने मच्छर, को समाप्त करने के अलावा संचारी रोगों की रोकथाम के लिये मलेरिया विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में बना हुआ है। वर्तमान में यह कार्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है। परिसर में यह कार्यालय एक कोने पर संचालित है। कार्यालय के बाहर गली में गंदगी का अंबार है। वर्षो से रंगाई पुताई एवं मरम्मत कार्य न होने से यह कार्यालय खण्डर में नजर आता है। कार्यालय में प्रवेश करने पर कार्यालय के बरामदे में कबाड का सामान बिखरा पडा हुआ है। अन्दर के हालात भी दयनीय बने हुये हैं। गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली जाने से अधिकारी व कर्मचारी पसीने से तरबतर हो रहे हैं। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मचारी किस तरह अपनी नौकरी को अंजाम दे रहे हैं।