पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान जिला संगोष्ठी सम्पन्न

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी अभियान के अन्तर्गत जिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक नीलिमा कटियार महिला बाल विकास संयुक्त समिति अध्यक्ष उ.प्र. उपस्थित रही। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि पार्टी का उच्च नेतृत्व इक्कीस मई से इकतीस मई तक पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर जिला भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। महायोद्धा मल्हार राव होलकर जब अपने एक पाटिल के यहां रुके थे और उनकी पुत्री के मंदिर और भक्ति को देखकर बहुत प्रभावित हो गये थे उन्होंने, उनसे अपने पुत्र के लिए उनकी पुत्री को मांगा और इस प्रकार अहिल्याबाई की शादी मालवा के युवराज से हो गयी । बाद में बहुत दुखों में भी निर्लिप्त रह कर उन्होंने राज्य काज संभाला और देश भर में कुंआ, बाबड़ी, तीर्थस्थानों का पुनरुद्धार कराया। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच है कि हमारी धरोहर में जो बलिदान की गाथाएं हें उन्हें याद रखने की बहुत आवश्यकता है। पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर भी उन्हीं में एक है। उन्होंने मुगलों द्वारा तोड़े गए तीर्थस्थानों का पुनर्निर्माण कराया। नदियों पर घाट बनायें। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री महिला बाल विकास संयुक्त समिति अध्यक्ष, विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि हमारी पृष्ठ भूमि राष्ट्रवाद से अभिसिंचित होती है। अहिल्याबाई होलकर जैसी भारत की बेटियों का स्मरण इसलिए जरूरी है, ताकि आगे आने बाली पीढिय़ां यह विश्वास कर सकें कि हमारी ऐसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी बेटियां थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रजा के कल्याण कार्य हेतु अठारह करोड़ रुपए खर्च किए थे जो आज लाखों अरब रुपए बरावर है ।भले ही हमारी पूर्ववर्ती सरकारों ने पाठ्यक्रम में इन्हें उचित स्थान नहीं दिया लेकिन हमने उन्हें उचित स्थान दिया और आज हमारी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी जब गांवों, मजरों में बूथ तक इनकी जन्मजयंती मनाने का काम कर रही है तो इससे हमारी नयी पीढ़ी के नौनिहाल पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर से बहुत अच्छे ढ़ंग से परिचित हो सकेंगे एवं गर्व कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य जनता के लिए होता है न कि राजा के लिए, इसलिए जनता के सुख दुख के लिए राजा का पूर्ण उत्तर दायित्व होता है। वे शासन में भक्ति के समावेशी की पक्षधर थीं उनका मानना था कि भक्ति हमें न्यायप्रियता की ओर ले जाती है इसलिए वे अपने हस्ताक्षर की जगह ज्यादातर श्रीशंकर लिखती थीं। उत्तर मध्य कालीन इतिहास के महानतम योद्धा और उनके ससुर महाराज मल्हार राव होलकर उनसे पितावत व्यवहार करते थे और उनसे राजकाज में सलाह लेते थे। लेकिन मागरौल युद्ध में घायल होने के बाबजूद वह मराठी सेना के साथ उत्तर की ओर बड़े। मालवा के रास्ते बालाबेहट के पास बुन्देलखण्ड में प्रवेश किया लेकिन वलबन्तनगर (झांसी) में विश्राम के दौरान इन के घाव फट गये और भांडेर के निकट मल्हारराव की मृत्यु हो गई। ससुर मल्हार राव, पति खांडे राव, दौहित्र नत्थू, दामाद यशवंत राव की मृत्यु ने इन्हें तोड़ दिया, लेकिन फिर भी निस्प्रह भाव से यह राजकाज में लगी रहीं। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया।इनका प्रभाव और तेज ऐसा था कि ये मुगलों के राज्य में भी निर्भीकता पूर्वक तीर्थ स्थानों का पुनर्निर्माण कराती थीं एवं नदियों पर घाट वनवाती थी। इनके आसपास करने बाले कुछ उपद्रवियों को इन्होंने विजित कर मुख्य धारा में आने का निमंत्रण दिया था इनका प्रभाव ऐसा था कि इनकी प्रेरणा से सिंधिया ने उज्जैन में भी पुनर्निर्माण कराया था तथा छिप्रा पर घाट वनवायें थे। महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, जगदीश सिंह लोधी एड, प्रदीप चौबे, हरीराम निरंजन, रमेश कुमार सिंह लोधी एड, राजकुमार जैन, अशोक गोस्वामी, जिला महामंत्री बब्बू राजा, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू, जिला महामंत्री, बंशीधर श्रीवास, महेश श्रीवास्तव, बलराम सिंह लोधी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश कुमार खटीक, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया, किरण सेन, रुचिका बुन्देला, सुनीता पंथ, अनुपमा जैन बजाज, राजेश्वरी सोनी, रामरती रैकवार, ऋतु समाधियां, मनविंदर कौर, श्वेता वाल्मीकि, आशा कौशिक, हरी सिंह बुंदेला, धर्मेन्द्र पाठक, पूर्व नगर पालिका क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, हरीराम राजपूत, मोहनलाल रैकवार, धर्मेन्द्र पाठक, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, जिला मंत्री गौरव चौधरी, रजनी अहिरवार, रमेश नझाई, कमलापति रिछारिया, ध्रुव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू, गन्धर्व सिंह बाबू, डॉ. दीपक चौबे, राजेश लिटौरिया, उमाशंकर चौबे, विलास पटैरिया, सुरेश कोंते, वृजमोहन संज्ञा, दीपक पाराशर, घनश्याम दास साहू, कौस्तुभ चौबे, कमलापति रिछारिया, सन्तोष कुशवाहा, शशिशेखर पांडेय, मनीष अग्रवाल, भगत सिंह राठौर, देशपत कुशवाहा, शेलेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला, रामगोपाल विश्वकर्मा, देशपत कुशवाहा, कृपाल सिंह राजपूत, नीरज पटैरिया, रामस्वरूप निरंजन, डॉ. तेजस्व श्रीवास्तव, अनुराग जैन शैलू, सुरेन्द्र प्रताप रजक, अंकुर जैन सानू बाबा, रामेश्वर पाल सिमरिया, अरविंद सिंघई, विक्रांत रावत, जगभान सिंह लोधी, दीपक वैद्य, रवि साहू, मनीष जैन, रामेश्वर पाल सिमरिया, अभिषेक सोनी, बृजेन्द्र सिंह राजपूत, विजय सिंह कुंआतला, संदीप चौबे, रोहन रावत, राज झां, पंकज ताम्रकार, सचिन साहू, पुरुषोत्तम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।