उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

डोंडाघाट में बजबजा रहीं नालियां, दे रहीं बीमारियों को दावत  नालियां टूटने से फैली दुर्गंध से लोग परेशान, गंदगी में पनप रहे मच्छर

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के मोहल्ला तालाबपुरा डोंडाघाट मोहल्ले के लोग इन दिनों नालियों की गंदगी और दुर्गंध से परेशान हैं। नालियों की सफाई न होने के कारण नालियां बजबजा रही हैं, जिससे मोहल्ले में बदबू फैल रही है और लोगों का जीना दूभर हो गया है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नालियों की सफाई की गुहार लगाई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नालियों की गंदगी के कारण आए दिन बीमारियाँ फैलने का खतरा बढ़ गया है। गंदी नालियों के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं, इससे मच्छरजनित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। बताते चलें कि मोहल्ला तालाबपुरा के डोंडाघाट क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। साफ सफाई से लेकर जलनिकासी तक की व्यवस्था बदहाल है। मोहल्ले की बजबजाती नालियां व जगह जगह फैली गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को आइना दिखा रही है। सफाई कर्मचारियों की कमी से माहल्ले की नियमित साफ सफाई नहीं हो पा रही है। मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था को उपेक्षा का ग्रहण लगा हुआ है। पेयजल को लगाए गए हैंडपंप सालों से खराब हैं लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। नालियां खुली है और सफाई न होने से कचरा पटा हुआ है। यहां नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। मोहल्ले में फैली गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और मच्छरों का भी प्रकोप बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  बजबजाती नालियों से आती है दुर्गन्ध जल निकासी की व्यवस्था के लिए मोहल्ले में नाली का निर्माण तो है। लेकिन उन नालियों की नियमित साफ सफाई नहीं हो पा रही है। इससे नाली कचरे से पटी हुई है और पानी इधर उधर फैलता रहता है। वहीं किसी भी नाली पर ढक्कन नहीं रखे हुए हैं। इससे काफी दुर्गन्ध आती है और सांस लेना भी मुहाल रहता है। इससे गंदगी फैलने के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से यहां संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *