उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

Crime News

  • महिला से छेड़छाड़ कर बच्चे का अपहरण करने का प्रयास ललितपुर। कैलगुवां रोड पनारी चुंगी निवासी विनीता कुमारी पुत्री जमना प्रसाद ने सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया है। बताया कि बीती 18 अप्रैल 2025 को शाम करीब 6.30 बजे वह अपने पांच वर्षीय पुत्र रजत को लेकर बाजार से घर आ रही थी। उसने जैसे ही घर में प्रवेश किया तो पीछे से झांसी रोड पालकी मैरिज गार्डन के पास निवासी राघवेन्द्र सेन पुत्र कामता प्रसाद अपने एक अज्ञात साथी के साथ घर में घुस आया और उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर उक्त दोनों ने उसके साथ अभद्रता करते हुये बच्चे को छीनने का प्रयास किया। पीडि़ता ने शोर मचाया तो उक्त लोगों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। शोरगुल सुनकर उसके माता-पिता मौके पर आये और बचाव किया। उक्त लोगों ने मारपीट करते हुये बच्चे को छीनने का प्रयास करते हुये धमकाया। आरोप है कि उक्त लोग उसके साथ अभद्रता करने और बच्चे का अपहरण करने की धमकी देते हुये भाग गये। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस घटना की सूचना उसने 22 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर और जरिए डाक रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र दिया। बावजूद इसके कार्यवाही न होने से क्षुब्ध होकर उसने अब न्यायालय का दरबाजा खटखटाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश व पीडि़ता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
  • जमीन को बेचने का विरोध करने पर महिला से मारपीट ललितपुर। थाना महरौनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम अगौरा निवासी राजकुमारी पत्नी राजपाल ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसका पति गांव के हल्ले रजक पुत्र दौलतराम को अपनी जमीन बेच चुका है और अब उसका ही साथ देता है व साथ में रहता है। बताया कि 24 मई की सुबह करीब साढ़े छह बजे उसका पति उसके घर में था। तभी उसके छोटे बच्चे का नाम जमीन का सौदा भी उसी को कर दिया, जब इसकी जानकारी पीडि़ता को हुयी तो उसने उलाहना दिया। इस पर उसके पति ने जमीन नहीं बेचने की बात कहते हुये उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं दोनों ने गालियां देते हुये जान से मारने की नीयत से लाठी-डण्डों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गयी। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों को देखकर उक्त लोग धमकाते हुये भाग गये। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
  • उधार रूपए देना युवक को पड़ा महंगा, दंबग ने की मारपीट
  • ललितपुर। थाना मदनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पहाड़ीकलां निवासी दरयाब सिंह पुत्र रक्खू सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि गांव के दुर्जन सिंह पुत्र स्व.लटोरे सिंह लोधी को आवश्यकता पडऩे पर रुपये दिये थे। कुछ समय बाद दुर्जन सिंह ने उधार दिये रुपये कुछ लौटा दिये और कुछ शेष रह गये हैं। उन्हीं रुपये को 22 मई को रात करीब 10 बजे रुपये मांगने पहुंचा तो दुर्जन सिंह पुत्र स्व.लटोरे सिंह, उजवक सिंह पुत्र दुर्जन सिंह ने गालियां देते हुये लाठी-डण्डों से मारापीटा। शोरगुल सुनकर पड़ौस के लोग आ गये, जिन्हें देखकर उक्त लोग धमकाते हुये भाग गये। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
  • गांव लौट रहे बाइक सवार युवक को कार ने रौंदा, मौत  ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना बण्डा के ग्राम गुगराखुर्द निवासी रतन सिंह पुत्र स्व.पूरन सिंह ने मड़ावरा थाना पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसके बड़े भाई नारायण सिंह लोधी बीती 16 मई को सुबह करीब 10 बजे ग्राम उल्दना से शादी समारोह से मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 ए.जे. 9049 से अपने गांव के रहने वाले इमरत सिंह पुत्र गुलझार सिंह लोधी के साथ गांव वापस लौट रहे थे। बताया कि वह जैसे ही लोग मड़ावरा के ग्राम गिदवाहा के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रहे डी.जे. पिकअप के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसके बड़े भाई की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। वहीं दूसरे घायल इमरत का उपचार चल रहा है। पुलिस ने रतनसिंह की तहरीर पर डी.जे.पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
  • दम्पत्ति से मारपीट का मामला दर्ज  ललितपुर। पूराकलां थानान्तर्गत ग्राम करोई (झांवर) निवासी मूलिया पत्नी गनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 मई को शाम करीब 4 बजे वह अपने मातेरा वाले प्लाट पर काम कर रहे थे। तभी गांव के प्रमोद व राहुल पुत्रगण रामसेवक, प्रानसिंह व अरविन्द पुत्रगण मोतीलाल आये और गालियां देते हुये मारपीट करने लगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और मकान का काम रोक दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
  • युवती पर मारपीट करने का लगाया आरोप ललितपुर। शहर के मोहल्ला चौकाबाग निवासी रीना पत्नी शिवराज परिहार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 21 मई को रात करीब 11 बजे घुसयाना निवासी उसकी नन्द व उसका पति घर में घुस आये और गालियां देते हुये अभद्रता करते हुये मारपीट कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने पुलिस से मामला दर्ज कर विवेचना किये जाने की मांग उठायी है।
  • मां बेटी से मारपीट करने के मामले में चार पर एफआईआर दर्ज  ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  रोंडा में ग्रामीण द्वारा दीवाल निर्माण के किये जा रहे कार्य के दौरान विपक्षी आ धमके और गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम रोड़ा निवासी उर्मिला पत्नी निर्वहन अहिरवार ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 19 मई को शाम करीब 7 बजे जो वह अपने पति के साथ घर की दीवार निर्माण का कार्य करवा रही थी, तभी अशोक पुत्र हजारी, धर्मेंद्र पुत्र अशोक, चंदन पुत्र अशोक, हकन पत्नी अशोक आए और निर्माण कार्य करने से मना करने लगे। विरोध करने पर सभी ने एक राय होकर उसके और उसके पति के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और बचाव में आई उसकी 15 वर्षीय पुत्री मौसम के साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने महिला के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
  • घर के पास खड़ी महिला को युवक ने पीटा, मामला दर्ज  ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम में मिदरवाहा में अपने घर के पास खड़ी एक महिला के साथ गांव एक युवक ने सरेआम गाली गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम मिदरवाहा निवासी हीरा बाई पत्नी ठाकुर दास ने कोतवाली महरौनी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 22 मई को दोपहर करीब 1 बजे जब वह अपने भूसा वाले मकान के सामने खड़ी थी, तभी उसके ही गांव में रहने वाला दबंग चिंतामन पुत्र हरिया आया और बेवजह ही गाली गलौज करने लगा। जब उसने विरोध जताया, तो लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली महरौनी पुलिस ने महिला के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी के विरूद्व मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *