हनुमान मन्दिर को चोरों ने बनाया निशाना, चुरा ले गये त्रिशूल व आभूषण

ललितपुर। थाना जाखलौन अन्तर्गत ग्राम जीरोंन में बीती रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मन्दिर को निशाना बनाते हुये मन्दिर के ताले तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब पुजारी मन्दिर पूजा करने पहुंचा, तो ताले टूटे देख सख्ते में आ गया और ग्रामीणों को सूचना दी। मन्दिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुजारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक जाखलौन को तहरीर देकर चोरी के खुलासे एवं चोरों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने हनुमान मन्दिर के ताले तोडकर त्रिशूल, आभूषण एवं मोतियों की माला चुरा ली। ज्ञापन पर भवानी, शंकर, ओमप्रकार, सुखदेव, शिवलाल, चन्द्रभान, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, बृजेश कुमार, अभय आदि के हस्ताक्षर हैं।