उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

तिरंगा यात्रा में दिखा ग्रामीणों का जुनून, यात्रा में उमडा ग्रामीणों का सैलाब 

बार-ललितपुर। जम्मू कश्मीर के पहलवाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को करारा जबाब देने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में संचालित आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर करीब एक सैकड़ा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारकर बेकसूर भारतीयों की मौत का बदला लेकर सेना का शौर्य व पराक्रम दुनिया को दिखाया। शुक्रवार को कस्बा बार में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग व मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान कस्बावासियों को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों व सेना के शौर्य व साहस की जानकारी दी।   इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी, संग्राम सिंह लोधी, विजय बहादुर सिंह बुन्देला, रणवीर राजा, अनिल लोधी, मधुसूदन मिश्रा, राजाबाबू बुन्देला, राहुल मिश्रा, देवी सिंह बुन्देला, राजकुमार सिंह, नेकपाल लोधी, रामजी नायक, जयप्रकाश नायक, वीरसिंह लोधी, पुष्पेंद्र जैन, हीरेन्द्र जैन, राहुल यादव मीना राय समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *