उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अनियंत्रित बोलोरो कैंम्पर ने कई लोगों को मारी टक्कर एक गंभीर रूप से घायल

कस्बा बाँसी के मुख्य चौराहे जाखोरा रोड पर लापरवाही से वाहन चलाते समय फुटपाथ पर लगी दुकानों पर कैंम्पर चालक ने कैंम्पर चढ़ा दी जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं तो ऐक युवट छिपाई निवासी पहलवान सिंह बुंदेला पुत्र अनूप सिंह उम्र लगभग 55 बर्ष गंमभीर रूप से घायल हो गये है जिन्हे एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है पिकअप की टक्कर होते ही पिकअप चालक एवं परिचालक दोनों ही भाग गए बोलोरो कैंम्पर UP 94,B, 3636 मे डीजल की चार टंकी करीब 1000 लीटर की 50-50 लीटर की दो कुप्पी कैंम्पर में डीजल भरा हुआ था काफी भीलवाड़ा वाला क्षेत्र है जोकी बाँसी का प्रमुख चौराहा है चौराहे पर चारों तरफ अतिक्रमण की भरमार पड़ी है लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं।