स्थानांतरित सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई

मनोज मिश्रा ने संभाली तालबेहट की कमान
तालबेहट-ललितपुर। शासन स्तर पर हुए उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण में सर्किल के क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय का गैर जनपद इटावा स्थानांतरण हो गया। वहीं जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने जनपद में पांच निरीक्षकों के हुए तबादलों में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी को तालबेहट से ललितपुर शहर कोतवाली की कमान सौंप दी। वहीं थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा को तालबेहट कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। दोनों पुलिस अफसरों के स्थानांतरण पर तालबेहट कोतवाली में रविवार की शाम सहकर्मी दरोगाओं और पुलिस कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सभी ने उनके बेहतर निष्पक्ष और वेदाग कार्यकाल की सराहना की। तालबेहट के नए कोतवाल बनाए गए निरीक्षक मनोज मिश्रा बनाये गये।