उत्तर प्रदेशक्राइमदेशमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

CRIME NEWS

  • संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

ललितपुर। थाना मडावरा अंतर्गत ग्राम रजौला निवासी 18 वर्षीय खेत सिंह का शव संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की रात को घर के अंदर अटारी पर फंदे पर लटकता हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक घर के लोग खेत पर गए थे। घर पर खेत सिंह अकेला था। रात को जब परिजन लौटकर आया तो उसका शव फंदे पर लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक खेतसिंह जुआ खेलने का आदी था।

  • खेत पर खडे पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ संघर्ष, एक पक्ष ने विपक्षियों पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने का लगाया आरोप दोनों ही पक्षों की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खांदी के मजरा बरबारी में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में सभी के बीच जमकर गाली गलौज कर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। हालांकि एक पक्ष ने विपक्षी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के संबंध में दोनों पक्षों की शिकायती पत्र पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया है।                                 खांदी के मजरा बरवारी निवासी महेंद्र कुशवाहा पुत्र आजाद ने कोतवाली तालबेहट पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 25 मई 2025 को शाम करीब 6:00 बजे जो अपने खेत पर पेड़ काट रहा था, उसी समय गांव में ही रहने वाली दबंग प्रवृत्ति के विपक्षी फूल सिंह पुत्र चतरे कुशवाहा अपने पुत्र को लेकर आ धमका और उसके तथा उसके भाई राजेंद्र कुशवाहा के साथ सरेआम गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा लात-घुसो से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर धारदार कुल्हाड़ी से बार कर दिया, जिससे उसकी हतेली कट गई। कोतवाली तालबेहट पुलिस ने पीडि़त के शिकायती पत्र पर बिपक्ष बाप बेटों के खिलाफ 115(2), 118(1), 352, 351(3) धाराओं में मामला पंजीकृत किया। तो वहीं फूल सिंह पुत्र चतरे कुशवाहा ने भी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए विपक्षी महेंद्र, राजेंद्र, सुजान कुशवाहा पुत्रगण आजाद पर उसके और उसकी पत्नी हरकू कुशवाहा के साथ लात घुसो लाठी डंडों से मारपीट करते हुए गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। तालबेहट पुलिस ने इस मामले में भी पीडि़त की शिकायती पत्र पर सभी आरोपियों के खिलाफ 115(2), 352, 351(3) धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

 

  • पत्थर गड्डी गाड़ते समय विपक्षियों ने ग्रामीण व उसके पुत्र के साथ गाली गलौज मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी पीडि़त की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करगन में विवाद जमीन की पैमाइस के बाद जब ग्रामीण पत्थरगड्डी लगा रहे थे, तभी विपक्षी दबँग आये तथा उनके और उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना के संबंध में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।                     ग्राम करगन निवासी बीरन सिंह पुत्र दशरथ सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 25 में 2025 को उसके खेत की जमीन क्रमांक 1217/2 पर विवाद होने के कारण उसकी पैमाइश करने राजस्व की टीम गई हुई थी, जहां पैमाइस के बाद राजस्व टीम पत्थर गड्डी कर रही थी। इसी दौरान दबंग प्रवृत्ति के विपक्षी कमल रामसेवक जीतू पुत्रगण तिलक सिंह, संजय पुत्र रेवा शंकर यादव निवासी अमरपुर आदि एक राय होकर आए पैमाइस रोकते हुए शंकर गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं जब उसने विपक्षियों की हरकत पर विरोध जताया, तब उन्होंने लाठी डंडा से उसके साथ उसके पुत्र बृजेंद्र सिंह अमित सिंह के साथ जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीडि़त ग्रामीण द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ 115(2), 352, 351(3) धाराओं में मामला पंजीकृत करके विवेचना प्रारंभ कर दी है।

 

  • खेती की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए से तार की बाड़ को उखाड़ कर फेंकने का आरोप विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप पीडि़त महिला की शिकायत पर विपक्षी पिता पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाचौनी में जमीनी विवाद की चलते दबंग प्रवृत्ति के पिता पुत्रों ने खेत पर कब्जा करने के उद्देश्य तार की बाड़ को उखाड़ कर फेंक दिया। इतना ही नहीं जब महिला ने उसकी इस हरकत पर बिरोध जताया, तब पिता और पुत्रों ने महिला के साथ-साथ उसके पति और पुत्र के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।                       ग्राम पाचौनी निवासी श्रीमती ममता पत्नी शीलचंद्र राठौर ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि गांव में ही रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के विपक्षी भगवानदास पुत्र मलथू, उम्मेद व हल्के पुत्रगण भगवान दास आदि से उसका पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर उक्त पिता पुत्र से हमेशा ही परेशान करते रहते हैं। यह भी आरोप है के उक्त सभी लोगों द्वारा उसकी कृषि की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते दिनांक 25 मई 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे जब वह और उसका पुत्र रामकुमार पति शील चंद्र अपने खेत पर थे और कृषि संबंधी कार्य कर रहे थे। तभी तीनों पिता पुत्र एक राय होकह्म् आए और खेत पर लगी हुई तार की बाड़ को उखाड़ कर फेंक दिया। इतना ही नहीं जब उसने विपक्षियों की इस हरकत पर विरोध जताया, तो सभी ने एक राय होकर उसके और उसके परिजनों के साथ लात घुसो लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीडि़त महिला द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी पिता पुत्रों के खिलाफ 115(2), 352, 351(3) 324(2) धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

 

  • मायके में रह रही विवाहिता ने आती सहित चार ससुराली जनों पर लगाया दहेज उत्पीडऩ का आरोप विवाहिता की शिकायत पर पति सास ससुर और नंद पर उत्पीडऩ का मामला दर्ज

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला चौबियाना निवासी हाल निवासी समीपवर्ती मध्य प्रदेश के जनपद पन्ना के कस्बा अजयगढ़ अपने मायके में रहने बाली विवाहिता ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देख अपने पति सहित सास ससुर और नंद पर गाली गलौज मारपीट कर दहेज उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। उक्त घटना के संबंध में विवाहिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दही उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया है।                   समीपवर्ती मध्य प्रदेश के जनपद पन्ना के कस्बा अजयगढ़ अपने मायके में रहने बाली निवासी हर्षिता पत्नी लोकेश कुमार मांझी ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देती हुई अवगत कराया कि उसके पिता ने उसकी शादी अपनी हैसियत के अनुसार हिंदू रीति रिवाज के साथ यथाशक्ति दान दहेज देकर 2 साल पूर्व चौबियाना निवासी लोकेश कुमार मांझी के साथ संपन्न कराई गई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति और अन्य ससुराली जन उस पर अतिरिक्त दहेज का दबाव बनाते रहते थे।  इस दौरान उसकी एक बेटी भी पैदा हुई जो वर्तमान समय में करीब एक डेढ़ वर्ष की है। आरोप है कि सभी ससुराली जन उससे लगातार चार पहिया गाड़ी जेवर और पैसों की मांग करते रहते थे और जब वह उसका विरोध करती थी, तो उसके पति सहित सास ससुर और अन्य ससुराली जन सास बेटी बाई,ससुर जगदीश, नंद हेमा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते थे और बेइज्जत करके घर से भगा दिया। यह भी आरोप है कि उसके पति ने जो उसका जो पर्सनल वीडियो बनाया था उसे भी वायरल करने की धमकी दे रहा है। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीडि़ता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सभी चारों आरोपियों के खिलाफ 85, 115(2),  352, 351(3) तथा 3/4 डीपी एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

 

  •  कैण्टीन संचालिका के साथ छेडछाड मामले के लिये जांच कमेटी गठित  3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच 

ललितपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार में स्वंय सहायता समूह की महिला द्वारा परिसर में कैण्टीन संचालित करने वाली एक महिला के साथ प्रभारी एवं सफाई कर्मचारी द्वारा उसे चैम्बर में बुलाकर भुगतान करने के नाम पर उसके साथ अश£ील हरकतें करने, छेडछाड करने एवं रोकने पर जान से मारने की धमकी देने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कडा रूख अख्यितयार करते हुये पूरे प्रकरण की जांच के लिये 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित करते हुये एक सप्ताह के अन्दर जांच कर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश जारी किये हैं। सीएमओ की इस कार्यवाही से अनुशासनहीनता करने वालों में हडकम्प मच गया है।  :: यह है जांच कमेटी मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित की गयी जांच कमेटी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डीपीएम डॉ. रजिया एवं जिला लेखा प्रबंधक रामेश्वर को शामिल किया गया है।  :: यह है पूरा प्रकरण  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार में कैण्टीन संचालित करने वाली एक गांव की महिला ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह विकासखण्ड बार के समीपवर्ती गांव की निवासी है। विगत 2 साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में कैण्टीन संचालित करती आ रही है। विगत 5-6 माह से प्रभारी अधीक्षक द्वारा भुगतान नहीं किया गया। भुगतान के लिये वह कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत कर चुकी है। 30 अप्रैल को वह भुगतान के लिये प्रभारी अधीक्षक के चैम्बर में पहुंची, तो उनके द्वारा भुगतान में टालमटोल की गयी जिस कारण वह वापिस कैण्टीन पर आ गयी। महिला का आरोप है कि कुछ देर बाद चिकित्सालय में तैनात सफाई कर्मी उसके पास आया और भुगतान के लिये अधीक्षक के कक्ष में जाने की बात कही, जिस कारण वह प्रभारी अधीक्षक के चैम्बर में चली गयी, महिला का आरोप है कि इस दौरान अधीक्षक द्वारा उसके साथ अश£ील हरकतें कर छेडछाड की गयी। जिस कारण वह भाग कर निकली। इस दौरान सफाई कर्मी दौडकर आया और वापिस ले जाने लगा। शिकायत करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। महिला ने अधीक्षक एवं स्वास्थ्य सफाई कर्मी पर कार्यवाही किये जाने एवं न्याय की मांग की थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *