पांच नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक के कुशल निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्त/वारण्टीगण की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टीगण अभियुक्तगण 1. नन्दू पुत्र हल्का उम्र करीब 62 वर्ष सम्बन्धित केश नं0 2609/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना नाराहट जनपद ललितपुर, 2. भस्सू पुत्र जगन्नाथ उम्र करीब 35 वर्ष सम्बन्धित केश नं0 440/07 धारा 323/325/504 भादवि थाना नाराहट जनपद ललितपुर, 3. भरतराम पुत्र तुलसी राम कुर्मी उम्र करीब 55 वर्ष व 4. लखन पुत्र लटकन कुर्मी उम्र करीब 45 वर्ष सम्बन्धित केश नं0 6269/2023 धारा 323/504/506/452 IPC थाना नाराहट जनपद ललितपुर, 5. जुगला पुत्र हलके उम्र करीब 58 वर्ष सम्बन्धित केश नं0 4376/2006 धारा 323/504 भादवि थाना नाराहट को नियमानुसार गिरफ्तार कर, सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का नाम, पता व उम्र-*
1. नन्दू पुत्र हल्का उम्र करीब 62 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरा खुर्द थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
2. भस्सू पुत्र जगन्नाथ उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम गुढा मडावरा थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
3. भरतराम पुत्र तुलसी राम कुर्मी उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम झरावटा थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
4. लखन पुत्र लटकन कुर्मी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम झरावटा थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
5. जुगला पुत्र हलके उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम गुढा बुजुर्ग थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक* – 27.05.2025
*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम-*
1. प्रमोद कुमार प्र0नि0 थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
2. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
3. उ0नि0 खूबेलाल थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
4. हे0का0 प्रवेन्द्र सिंह थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
5. का0 शाश्वत शुक्ला थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
6. का0 सुजीत पटेल थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।