दबंगो ने युवक के साथ लाठी डंडो से जमकर की मारपीट, बचाने आये परिजनों को भी पीटा

ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला चौका बाग निवासी युवक पर मोहल्ले के ही दबंगो ने लाठी डंडो से मारपीट कर दी बचाने आये परिजनों को भी दबंगो ने खूब पीटा।
मोहल्ला चौकाबाग निवासी सौरभ पटैल तनय राम किशन जाति कुर्मी थाना कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि दिनांक 27.05.2025 को समय 9:00 बजे मेरे मोहल्ले के ही नामजद दबंगो सहित कुछ अज्ञात लोगो ने मिलकर मुझ पर जान लेवा हमला किया उन्होने लाडी डन्डे ओर अन्य धारदार हथियार से मुझ पर हमला किया जिससे प्रार्थी को गम्भीर चौटे आई है पीड़ित की माँ तथा पिता के साथ भी मारपीट की गई माँ के साडी व कपडे फाड दिये इन लोगो ने जबरन पैसो की माँग की और जान से मारने की धमकी दी इस घटना से हमारा पूरा परिवार भय भीत है और हमारी जान को खतरा बना हुआ है। पीताम्बरा टुडे ।
पीड़ित ने रिपोट दर्ज कर अपराधियो पर कड़ी से कडी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।