उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम ननौरा निवासी किसान ने नामजद दबंगों पर लगाए हदबंदी के पत्थर उखाड़ कर, जमीन पर कब्जा करने के आरोप

तारा जखौरा अंतर्गत ग्राम ननौरा निवासी एक शिकायतकर्ता ने बुधवार दोपहर करीबन 12:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी जमीन की हदबंदी कराई थी। जहां राजस्व की टीम द्वारा उसकी जमीन की हदबंदी करते हुए करते हुए पत्थर गड्डी की थी। पीताम्बरा टुडे । परंतु कुछ नामजद दबंगों ने उसकी पत्थर गड्डी को उखाड़ कर, अवैध तरीके से उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उसने मामले को लेकर जिलाधिकारी से न्याय की मांग की।