जखौरा में आरा मशीन पर प्रतिबंधित लकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पर्यावरण दिवस के कुछ दिन बीतने के बाद ही पेड़ो का कटान जारी, आरामशीन पर पाई गई प्रतिबंधित लकड़ी, विडियो वायरल
ललितपुर। विश्व पर्यावरण दिवस को बीते अभी कुछ ही दिन हुए है, कि इधर थाना जखौरा में प्रतिबंधित शीशम औऱ सागौन की लकड़ी आरामशीन पर आना शुरू हो गई गई है, जहाँ सरकार पेड़ लगाने के लिए आमजन को प्रेरित कर रही है वही दूसरी ओर वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ो का कटान प्रतिदिन जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो थाना जखौरा आरा मशीन का बताया जा रहा है, जहां 8 जून के सुबह काटने के लिए प्रतिबंधित शीशम और सागौन के विशालकाय पेड़ों के कटे हुए तनों का बीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। जिसमें दिख रहे हैं जखौरा थाने में तैनात पैरोकार, आखिरकार क्या कर रहे हैं पैरोकार क्यों खिसका रहे हैं लोडिंग गाड़ी से शीशम के तनो को, यह जांच का विषय है फिलहाल जखौरा आरा मशीन में अवैध रूप से काटे जाते हैं शीशम और सागौन के विशालकाय तने, वन विभाग को करनी चाहिए बड़ी कार्यवाही जिससे कि आरा मशीन पर इस तरह प्रतिबंधित व कीमती शीशम और सागौन खुर्द-बुर्द होने से बच सके।