उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश से कचनौंदा बांध का जल स्तर बढ़ा, पांच गेट खोलकर छोडा जा रहा 2732 क्यूसिक पानी 

 

ललितपुर। ललितपुर जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते जगह जगह जल भराव हो गया। वहीं कचनौंदा बांध में पानी की आवक के चलते रात 9 बजे पांच गेट खोलकर 2732 क्यूसिक पानी छोडा जा रहा है। जिसके चलते बांध की तलहटी में स्थित टोरिया, पुरा, सेमरा प्रभावित हो सकते हैं, जिसके लिए वहां के लोगों को आगाह किया गया। नदी के किनारे से दूर रहने को कहा गया है। वहीं सिंचाई निर्माण खंड के सहायक अभियंता लगातार बांध की निगरानी बनाएं हुए हैं। इधर दूसरी ओर बारिश के कारण शहर के अनेक इलाकों में जल भराव हो गया। आजादपुरा स्थित राजपूत कालोनी, सिविल लाइन, नेहरूनगर, नई बस्ती, चांदमारी कटारा बाजार, नझााई बाजार सहित कई इलाकों में जल भराव रहा । जिससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कस्बा तालबेहट के रेलवे स्टेशन मार्ग व माताटीला बांध को जाने वाले मार्ग पर निमार्णाधीन पुल के कारण बनाया गया सर्विस मार्ग पानी में बह गया। जिस कारण मार्ग कई घंटे अवरूद्व रहा। कस्बा महरौनी, पाली में भी जल भराव की स्थिति बनी रही। पाली स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर को जाने वाली सीढिय़ों पर पानी वहने के कारण झरने के रूप में देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *