उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

56 किलो अवैध गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई गई

*थाना महरौनी पुलिस द्वारा 56.085 किलो ग्राम अवैध गांजा(अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये) सहित 04 नफर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

*अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त एक अदद मारूती बलैनो कार, 06 अदद मोबाइल फोन तथा जामा तलाशी में कुल 4520/- रुपये को भी किया गया बरामद ।*

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी, आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस, द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नहर के पास रोड़ पर, ग्राम निवारी थाना महरौनी से *04 व्यक्तियों- 01. ध्रुव सिंह पुत्र कोशल किशोर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना चिरगावं जिला झांसी उ0प्र0 हाल पता मुहल्ला करैयनपुरा कस्बा व थाना चिरगांव जिला झांसी, 02. हर्षवर्धन योगी उर्फ छोटू पुत्र दिलीप कुमार योगी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मुहल्ला तकियापुरा कस्बा व थाना चिरगावं जिला झांसी, 03. यश चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया उम्र करीब 23 वर्ष निवासी प्रीतमपुर कालोनी गुढा थाना माधवगंज जिला ग्वालियर म0प्र0, 04. कैलाश राय पुत्र भवानीदीन राय उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम पचेर थाना कुडीला जिला टीकमगढ म0प्र0 को एक अदद कार सहित हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से 56.085 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना महरौनी पर मु0अ0सं0 288/2025 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को नियमानुसार गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।*

*पूँछतांछ का विवरण-* *अभियुक्तों ने पूंछने पर बताया कि साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । हम लोग अवैध गांजे को खरीदकर लाते हैं तथा झांसी व अन्य जनपदों में बेचते हैं, जिससे बहुत सारा मुनाफा कमाते हैं, जिसको आपस मे बराबर बराबर बांट कर , अपने ऐशो – आराम में खर्च करते है । यह अवैध गांजा हावड़ा पश्चिम बंगाल से खरीदकर लाये थे और इसे बेचने के लिये जा रहे थे । हम लोगो अवैध गांजे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिये इसी गाड़ी का प्रयोग करते हैं , जिसकी नम्बर प्लेट को बदलते रहते हैं जिससे कि पुलिस हमे पकड़े न सके । साहब यह गांजा हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे लेकिन आप लोगो ने हमे पकड़ लिया । साहब हमें माफ कर दीजिये ।*

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01. ध्रुव सिंह पुत्र कोशल किशोर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना चिरगावं जिला झांसी उ0प्र0 हाल पता मुहल्ला करैयनपुरा कस्बा व थाना चिरगांव जिला झांसी ।
02. हर्षवर्धन योगी उर्फ छोटू पुत्र दिलीप कुमार योगी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मुहल्ला तकियापुरा कस्बा व थाना चिरगावं जिला झांसी ।
03. यश चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया उम्र करीब 23 वर्ष निवासी प्रीतमपुर कालोनी गुढा थाना माधवगंज जिला ग्वालियर म0प्र0 ।
04. कैलाश राय पुत्र भवानीदीन राय उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम पचेर थाना कुडीला जिला टीकमगढ म0प्र0 ।

 

*गिरफ्तारी का दिनांक -* 01.07.2025

*बरामदगी का विवरण–*
1. अभि0गण के कब्जे से एक चार पहिया वाहन मारूति बलैनो नं. UP 12 AL 2865 जिसमे कुल 56.085 किलोग्राम अवैध गाँजा ।
2. 06 अदद मोबाइल फोन तथा जामा तलाशी में कुल 4520/- रुपये बरामद हुए ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0 का नाम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजा दिनेश सिंह थाना महरौनी जनपद ललितपुर मय टीम ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *