उत्तर प्रदेशजीवन शैलीराजनीतिराज्य

एलपीजी शवदाह मशीन से महिला का किया अंतिम संस्कार

ललितपुर। हमारी संस्था अनन्त सेवा ग्रुप द्वारा इलाइट मुक्ति धाम में 1 जुलाई को एलपीजी शवदाह मशीन द्वारा ललितपुर के वार्ड नंबर 15 की निवासी अति गरीब परिवार की महिला पूजा शर्मा की लम्बे इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी जिसकी सूचना पार्षद मनमोहन चौबे के द्वारा दी गयी और उनके विशेष सहयोग से महिला का अंतिम संस्कार महिला के परिवार जनो के समक्ष कराया गया । संस्था द्वारा परिवार को मात्र 2 घंटे में अस्थियां सुपुर्द कर दी गयीं। संस्था के महासचिव प्रशांत श्रीवास्तव ने जानकारी दी की बारिश के मौसम में जब सूखी लकड़ियों का आभाव होता है तब एलपीजी मशीन के द्वारा शवदाह एक बेहतर विकल्प है और संस्था का यह कार्य पूरीतरह से निःशुल्क है। संस्था के वरिष्ठ समाज सेवक संजीव खरे के द्वारा यह कार्य राम चंद्र यादव (रामू) की सहायता से कराया गया और सभी वरिष्ठ सदस्य श्री सत्य नारायण शुक्ला, श्री वासुदेव पटवा, मनमोहन जड़िया, डी एस विवेक,संजय डेयोडिया, भरत रिछारिया, सुलभ गुप्ता, दीपक सोनी, महेन्द्र सविता, विकास श्रीवास्तव, रामेश्वर मालवीय और संस्था के अन्य सभी सदस्यों के विशेष सहयोग के द्वारा अंतिम संस्कार हुआ । शवदाह के संपर्क के लिए निम्न नंबर पर संपर्क करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *