न्याय की गुहार, अनुसूचित जाति की महिला से जातिसूचक गालियां

मारपीट और जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई काशीराम आवास कॉलोनी में निवास करने वाली एक दलित महिला श्रीमती कमलेश पत्नी राजकुमार बसोर ने गंभीर आरोप लगाते हुए तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जून 2025 को शाम लगभग 5.20 बजे, आरोपी काना पाल, उसकी पत्नी रेखा और पुत्री निशा निवासी ब्लॉक नंबर 12, आईटीआई कॉलोनी, ने पीड़िता को उसके ही घर में जाकर जातिसूचक गालियां दीं और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान रेखा ने पीड़िता के हाथ पर दांत से काटा। घटना के समय पीड़िता की बेटी सुहाना जब बीच-बचाव करने आई, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं, पीड़िता को व उसके परिवार को जान से मारने व उसके पति को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़िता के अनुसार, मारपीट के दौरान उसका सोने का मंगलसूत्र भी गिर गया, जिसकी खोजबीन करने के बावजूद कोई पता नहीं चला है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी पहले से ही उन्हें धमका रहे हैं और लगातार जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कॉलोनी से निकालने की धमकी दे रहे हैं।घटना के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 3.52, 115(2), 351(3), तथा एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(वी.ए.) के तहत एफआईआर संख्या 0749 दिनांक 01 जुलाई 2025 को रजिस्टर कर ली है।
पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह घटना न केवल सामाजिक सौहार्द पर आघात है, बल्कि जातिगत भेदभाव की भयावह सच्चाई को भी उजागर करती है।