ललितपुर में युवक ने शराब के नशे में किया कीटनाशक दवा का सेवन , इलाज के दौरान हुई मौत

ललितपुर में शराब के नशे में युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया ,जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई ,परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाए , जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । पत्नी ने बताया कि सुबह से शराब पी रहे थे और रात को कीटनाशक दवा पी ली ,उसने दवा की शीशी छुड़ाई ,लेकिन उससे पहले वह दवा का सेवन कर चुका था ।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम मड़वारी निवासी 25 वर्षीय जयराम सहरिया पुत्र चंद्रभान को परिजन गुरुवार की रात 11 बजे के दरम्यान उपचार लिए मेडिकल कालेज ले कर पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया ,कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
पत्नी अनिता ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता था उसके दो पुत्रियां व एक पुत्र है । गुरुवार को सुबह से पति शराब पी रहा था , रात को घर आया तो हाथ कीटनाशक दवा की शीशी लिए था और वह दवा पीने लगा तो उसने पति से शीशी छीन ली ,लेकिन कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई तो वह उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाई ,जहाँ उसकी मौत हो गई ।
चिकित्सको ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दे दी ।