उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ओवरलोड राख से लदें डम्फरो ने की सड़क क्षतिग्रस्त, परिवहन विभाग बना मूक दर्शक

ललितपुर। कुछ माह पहले बनी सड़क हुई खस्ताहाल।जगह-जगह हुऐ गड्ढे और कीचड़ से हो रही परेशानी। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन कोई न कोई घटनाएं हो रही हैं।
बताया गया है कि बीते कुछ माह पहले कस्वा बार के तालाब से होते हुये ग्राम टोड़ी, ठाठखेरा, देवरान व वस्त्रावन जाने वाली सड़क बनी थी। जिससे रोजाना कई ओवरलोड डम्फर प्लांट की राख लेकर उसी रास्ते से गुजरते हैं l ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट की राख से लदें ओवरलोड डम्फर के कारण ही कुछ माह पहले बनीं सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं सड़क के टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं। ओवरलोड डम्फर पर परिवहन विभाग मूक दर्शक बना है। और लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी आंखें बंद कर ली। जिसे ग्रामीणों को काफी परेशान हो रही हैं।