उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खिरिया भारंजू में आफ़त बनकर आई बरसात, जल मग्न हुआ गृहस्थी का सामान

ललितपुर। महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम खिरिया भारंजू में गुरुवार रात हुई जोरदार बारिश के चलते गांव में कई जन मग्न हो गये। घर में रखा घर गृहस्थी का सामान पानी भरने से खराब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश उनके लिए आफ़त बनकर आई है। कच्चे खपरैल वाले घरों में पानी भर गया है। तो कई मकानों में दरारें आ गयी है। ग्रामीणों को भारी चिंता सता रही है। उन्हें न तो प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया और न ही प्रशासन उनकी सुध ले रहा है। अब बारिश से घर गृहस्थी व खाने पीने का सामान जल मग्न होने से उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है।