उत्तर प्रदेशजीवन शैलीराजनीतिराज्य

पंचायत राज विभाग मे कार्यरत कर्मचारी ने डेढ़ माह की बच्ची को रक्तदान कर पुनः जीवन दान दिया

लगातार 17 वर्षों से जय अंबे रक्तदान समिति आगे आकर जरूरतमंदों की कर रही है मदद

ललितपुर

चंदेरी मध्य प्रदेश के निवासी सियाराम विश्वकर्मा की डेढ़ महीने की पुत्री को चिंताजनक हालत मे निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने बच्ची का चेकअप करने के तुरंत बाद परिजनों को एबी पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था करने को कहा डेढ़ माह की बच्ची के परिजन पूरा एक दिन और पूरी रात्रि बच्ची को ब्लड के लिए भटकते रहे मगर किसी से कोई मदद नही मिली डेढ़ माह की बच्ची की सूचना जय अंबे रक्तदान समिति के सदस्यों को दी गई तो तुरंत सदस्यों ने बच्ची के परिजनों से बच्ची को रक्त देने को कहा मगर दुर्भाग्यपूर्ण परिजनों का डेड माह की बच्ची के ब्लड ग्रुप से ग्रुप मैच नहीं होना बताया गया समिति के सदस्यों ने तत्काल रक्तदाता तोहिद अली (पंचायत राज विभाग मे कार्यरत) को सूचना दी गई रक्तदाता तोहिद अली और समिति के सदस्य ने तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर डेढ़ माह की बच्ची को अपना बहुमूल्य एबी पॉजिटिव ब्लड दूसरी बार रक्तदान किया इसके पश्चात बच्ची के परिजनों ने रक्तदाता तोहिद अली सहित जय अंबे रक्तदान समिति का धन्यवाद आभार व्यक्त किया रक्तदाता तोहिद अली ने रक्तदान करने के पश्चात प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है और मुझे रक्तदान करने से बहुत ही खुशी महसूस हो रही है मेरे रक्त से डेढ़ माह की बच्ची को पुनः जीवन मिला

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर समाजसेवी कन्हैया लाल रजक समाजसेवी बलराम राज समाजसेवी विवेक श्रीवास शंकर विश्वकर्मा आदि रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *