उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

स्कूल बंद करने के फैसले पर समाजवादी छात्र सभा ने किया जोरदार प्रदर्शन, डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन 

 

ललितपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में 266 विद्यालय बंद करने के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने तुवन चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर स्कूलों को बंद कराना चाहती है। स्कूल बंद होने से आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक सहित गरीब मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। सरकार अपने इस फैसले पर पुनर्विचार कर स्कूलों का पूर्व की भांति संचालन कराएं, अन्यथा की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा सड़कों पर आन्दोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर अरशद मंसूरी, नरेंद्र सिंह राजपूत, हृदेश यादव मुखिया, पूजा यादव बुंदेलखंडी, तुलसीराम अहिरवार, आकिब मंसूरी, महेंद्र यादव टकेत,जावेद खान, रवि खटीक, दीपक सेन, विजय प्रजापति, ओम प्रकाश कुशवाहा,संजय रजक, मोहसिन पठान,निखिल राय, बिट्टू यादव, शरीफ जावेद, हुकुम सिंह,राघवेंद्र रजक, यादवेन्द्र यादव, मयंक, रानू मंसूरी, नवल वाल्मीकि, गंधर्व सिंह, अनिल अहिरवार, दुष्यंत सिंह, अनस अहमद, अमितयादव, आसिफ खान, चारू जैन सातभैया, अभी जैन, सुनील पाल, अरबाज खान, पुष्पेंद्र यादव, शाहरोज खान, अल्पेशयादव, चंद्रपाल यादव, अंकुश, हर्ष , अमन, शिवा, अमन,आजाद, दिनेश कुशवाहा, हुकुम सिंह, विक्की रजक, अल्पेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *