मोहल्ले में सीसी रोड एवं नाली नहीं होने से बारिश के पानी और गंदगी से परेशान महिलाओं ने रोकी सीडीओ की गाड़ी, बताई समस्याएं

मड़ावरा। मोहल्ले में विकास कार्य कराये जाने को लेकर लंबे समय से मांग कर रहीं महिलाओं द्वारा सुनवाई नहीं होने पर मुख्य विकास अधिकारी का रास्ता रोककर अपनी समस्या से रुबरु कराया गया। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस से वापस लौट रहे सीडीओ की कार को दर्जनों महिलाओं की भीड़ ने ललितपुर रोड पर भारत पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क पर खड़े होकर रोक लिया। अचानक भीड़ को देख पहले तो अधिकारी कुछ समझ नहीं सके लेकिन महिलाओं द्वारा उन्हें अपने मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी और मौके का मुआयना करने की गुहार लगाई। महिलाओं की समस्या सुनकर सीडीओ द्वारा खंड विकास अधिकारी को मौके पर बुलाया और समाधान करने के निर्देश दिये। सीडीओ की कार रोक लेने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गये। महिलाओं ने बताया कि ग्राम रनगांव में टीवीएस एजेंसी के पीछे नई बस्ती में विकास कार्यो की काफी कमी है। मोहल्ले में सीसी रोड एवं नाली नहीं होने से बारिश का पानी और गंदगी से काफी परेशानी हो रही है। अधिकारियों को कई बार लिखित में भी दिया लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। सीडीओ द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समुचित समाधान करने का आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।