उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पिता ने पति सहित परिजनों पर लगाया पुत्री की हत्या का आरोप

ललितपुर। थाना मड़ावरा के ग्राम गोराकला निवासी युवक ने पति सहित परिजनों पर पुत्री की हत्या किए जाने के आरोप लगाए है। युवक ने थाना मड़ावरा पुलिस को दिए पत्र में बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय पुत्री हरकुंवर की शादी 1 वर्ष पूर्व ग्राम नावई निवासी विनोद के साथ कि थी। सुसराल बाले पुत्री को दहेज के लिए परेशान करते थे, रविवार को ससुराल से फोन आया कि उसकी पुत्री ने फांसी लगा ली है। युवक ने पति सास ससुर पर पुत्री को प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाया है।