उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मोबाइल बंद कर ऑफिस में सोते नजर आये विद्युत विभाग के कर्मी, वीडियो हुआ वायरल

 

ललितपुर। जहां एक ओर शहर की जनता बिजली की हो रही कटौती के चलते भीषण गर्मी में परेशान हो रही है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारी मोबाइल को बंद कर आफिस में सो रहे है, कर्मचारियों के विभाग में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो गल्ला मण्डी उपकेन्द्र का बताया जा रहा है, जहां पर विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी चैन की नींद ले रहे है वहीं बिजली न आने के चलते लोग गर्मी व उमस से जूझ रहे है। बिजली न आने के चलते एक उपभोक्ता द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था, काफी देर तक जब रात्रि में लाइट नहीं आई तो उपभोक्ता सीधे गल्ला मण्डी उपकेन्द्र जा पहुंचा, जहां विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हकीकत सामने आई, उपभोक्ता ने यह नजारा अपने मोबाइल के कैमरे में बंद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इन दिनों विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इतने लापरवाह बने हुए है कि वह किसी की भी सुनने तक को तैयार नहीं है, जनता गर्मी व उमस के चलते बीमार हो रही है, वहीं बच्चों के लेकर बुजुर्गों तक का जीना दूभर हो रहा है, लेकिन विभाग के कर्मचारी अपने मनमानी में लगे हुए है, जब उपभोक्ताओं द्वारा इन्हें फोन लगाया जाता है, तो या तो यह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते या फिर फोन को बंद करके चैन की नींद सोते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *