सौजना पुलिस ने दहेज-हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी,महरौनी आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में वाँछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सौजना पुलिस द्वारा थाना सौजना पर पंजीकृत मु0अ0स0- 108/2025 धारा 80/85 BNS व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त श्री विनोद पुत्र दयालू उर्फ दयाली कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम नावई थाना सौजना जनपद ललितपुर को नैकौरा तिराहा ग्राम सौजना थाना सौजना जिला ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार कर, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुये, माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व उम्र –
विनोद पुत्र दयालू उर्फ दयाली कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम नावई थाना सौजना जनपद ललितपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
दिनांक 07.07.2025 को समय करीब 11.32 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम-
1. पारुल सिंह थानाध्यक्ष थाना सौजना जनपद ललितपुर ।
2. उ.नि. अजयपाल थाना सौजना जनपद ललितपुर ।
3. हे.का. नीरज कुमार थाना सौजना जनपद ललितपुर ।