उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर: विगत 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से से पूरे जनपद में जल भराव की समस्या हुई पैदा

जनपद में विगत 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से से पूरे जनपद में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है वहीं जनपद के सभी 14 बाधो का जलस्तर बढ़ गया है 24 घंटे में कल 109 मिनी बारिश हुई है इस प्रकार 21 मिली मीटर औसत बारिश का आकलन किया गया है जिसमें तहसील महरौनी में 10 मिलीमीटर मड़ावरा में सर्वाधिक 47 मिलीमीटर तालबेहट में 29 मिलीमीटर पाली में 20 मिलीमीटर एवं तहसील सदर ललितपुर में 3 मिलीमीटर बारिश का आकलन किया गया है सोमवार को पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही लेकिन शाम 5 बजतै ही झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना होगा और लोगों ने उमस एवं गर्मी से राहत पाई अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो जनपद के बाधौ को खोलने की संभावना है