ललितपुर में गाली गलौच कर रहे देवर पर भाभी ने गर्म पानी फेंका, देवर झुलसा ,उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती , पुलिस ने भाभी के विरूद्व कार्रवाई शुरू की

ललितपुर में शराब पीकर भाभी के साथ गाली गलौच कर रहे देवर को मंहगा पढ़ गया , आक्रोशित भाभी ने गरम चावल का पानी ऊपर फेंक दिया ,जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया ,उसे उपचार के लिए मेडीकल ककेज में भर्ती कराया गया है ।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।
थाना जाखलौन अंतर्गत मोहल्ला अखड़ापूरा निवासी 27 वर्षीय बृजेंद्र पुत्र बारे लाल सोमवार की रात घर पर शराब के नशे में पहुंचा और बड़े भाई से लड़ने लगा ,इसके बाद घर के अंदर खाना बना रही भाभी के साथ गाली गलौच करने लगा , गाली गलौच से परेशान होकर भाभी ने पतेली में पक रहे चावल के लिए रखा गर्म पानी देवर के ऊपर फेंक दिया ,जिससे देवर झुलस गया । वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा ,जहां पुलिस ने रात 12 बजे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया ।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भाभी के विरूद्व कार्रवाई शुरू कर दी ।