उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बारिश से बचने के युवक पेड़ के नीचे छुपे युवक पर गिरी बिजली हुई मौत

दिनाँक 8/07/2025 को सुबह ग्राम पंचायत नैकोरा ब्लॉक महरौनी जिला ललितपुर में जोरदार बारिश हो रही थी उसी बीच दीपू/ पिता भगोने रजक अपने खेत पर गया हुआ था अचानक से तेज बारिश आई तो वह नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया थोड़ी ही देर में आसमान से विजली गिरी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी दोपहर करीब 10 बजे जब दीपू घर नही आया तो घर बालो ने खोजबीन की तो खेत पर मृत अवस्था में पाया गया