उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जल स्तर बढऩे से कचनौंदा बांध के खोले गेट, 6650 क्यूसिक जल हुई जन निकासी

ललितपुर। जनपद में लगातार हो रही बारिश का बांधों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को हुई बारिश से कचनौंदा बांध का जल स्तर बढ़ गया। जिस कारण बांध के सात गेट खोलकर जल निकासी की गई। अवर अभियंता शैलेन्द्र ने बताया कि जल स्तर बढऩे से मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे कचनौंदा बांध के 7 गेट खोलकर 6650 क्यूसिक जल निकासी करायी गई।