उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

तालबेहट के बौलारी गांव में दो बाइकों की टक्कर, एक गंभीर घायल

 

ललितपुर। मध्य प्रदेश के दतिया जनपद के संकुली गांव निवासी प्रान सिंह पुत्र करन सिंह द्वारा तालबेहट कोतवाली में दी गई तहरीर के अनुसार, 29 जून को वह अपनी मोटरसाइकिल (संख्या एमपी 32 ZB 7690) से थाना पिछोर के ग्राम गुगरी निवासी जगभान पुत्र कुंवरराज को लेकर सिद्धक्षेत्र राखपंचमपुर जा रहा था। सुबह करीब 11 बजे जब वे तालबेहट के पास ग्राम बौलारी पहुंचे, तभी जखौरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हीरो डीलक्स बाइक (संख्या यूपी 94 एम 0057) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठे जगभान बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जगभान को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। प्रान सिंह की तहरीर पर तालबेहट पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 125(ए), 125(बी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *