उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम छिल्ला प्राथमिक विद्यालय के पास विशालकाय पेड़ गिरने से आवागमन हुआ ठप

ललितपुर महरौनी मुख्य मार्ग ग्राम छिल्ला प्राथमिक विद्यालय के पास 2 बजे विशाल शीशम का पेड़ गिरने से दिनों तरफ का आवागमन ठप्प हो गया है समाचार लिखे जाने तक वन विभाग का कोई कर्म चारी नहीं पहुंचा है।
अभी लगभग डेढ़ घंटे से आवागमन ठप्प पड़ा सैकड़ों लोग परेशानी से जूझ रहे हैं।
2 घंटे बाद छपरट वन विभाग की टीम ने जे,सी,वी, की मदद से रास्ता साफ किया ।