अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहू से मारपीट महिला की तहरीर पर पति, देवर व सास पर एफआईआर दर्ज

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम मगरपुर में रहने वाली सपना पत्नी अरविन्द अहिरवार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसके पति, देवर राहुल, सास कुसुम एकराय होकर उसके साथ गालियां देते हुये आये दिन मारपीट करते हैं, जिससे पीडि़ता का हाथ टूट गया था। बताया कि उसकी सास सफाई कर्मचारी है, जिसके चलते वह उसके पति को अपने पास रखती है। आरोप है कि ससुराली आये दिन उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं। सात जुलाई की सुबह करीब 11 बजे उसने पति से दवा कराने के लिए रुपये मांगे तो रुपये न देते हुये गुस्सा होकर मारपीट करते हुये सिर जमीन से दे मारा, जिससे वह चोटिल हो गयी। ग्रामीणों ने इस घटना को देखा और बीच-बचाव किया। तत्समय पीडि़ता ने हेल्पलाइन नम्बर 181 पर प्रशासन को सूचना दी। तब आनन-फानन में 108 एम्ब्युलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार हुआ। अब उसके ससुराली उसे छोडऩे की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352 व डीपी एक्ट की धारा 3/4 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।