गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने किया सन्त समाज सम्मान

ललितपुर-भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई से लेकर मण्डल स्तर तक गुरु पुर्णिमा के अवसर पर *सन्त समाज सम्मान* का आयोजन किया गया एवं गुरु पूजन किया गया।इस अवसर पर जिला से लेकर भारतीय जनता पार्टी की मण्डल इकाई तक मण्डल अध्यक्ष गणों और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर स्थानीय धार्मिक स्थलों, मठों, मन्दिरों, आश्रमों पर पहुंच कर सन्त समाज का चरण बन्दन, अभिनन्दन कर उन्हें माल्यार्पण कर ,तिलक लगा कर सम्मान किया गया और आशीर्वाद लिया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंडी धाम पहुंच कर
परमपूज्य अनंत विभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरि महाराज जी का सम्मान किया। इसके बाद तुवन मंदिर पहुंचकर महन्त श्री राम-लखन दास जी का सम्मान किया गया। इसके बाद नृसिंह मंदिर पहुंच कर नृसिंह लक्ष्मी मन्दिर भगवान के पुजारी जी का सम्मान किया गया। तत्पश्चात राजाराम मन्दिर में पुजारी महाराज महादेव जी का सम्मान किया गया और श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर गुरुद्वारा के ग्रंथी साहब ज्ञानी जी दलजीत सिंह एवं प्रभजोत सिंह का भी सम्मान श्रीफल भेंट कर एवं शाल उड़ा कर किया गया।तत्पश्चात दिगम्बर जैन अटा मन्दिर में पहुंच कर आचार्य श्री निर्मल सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है और पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज हम लोगों ने धार्मिक स्थलों पर जाकर गुरुपूजन किया व आशीर्वाद लिया। हमारी जिला इकाई और मण्डल इकाईयों ने अधिक से अधिक धर्म क्षेत्रों में पहुंच कर गुरु पूजा की और सन्तों का सम्मान किया।
इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव भैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु,निवर्तमान नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला मंत्री निखिल तिवारी, दीपक परासर,ध्रुव प्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव गौतम, कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पांडेय, किंजल्क हुड्डैत आदि उपस्थित रहे।