गुरु पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर मंदिर पर लगा विशाल मेला

पाली(ललितपुर)विश्व प्रसिद्ध श्री नीलकंठेश्वर मंदिर मे आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगा दूरदराज से आए लोगों ने भगवान भोले के दरबार मे हाजिरी लगाई, इस दौरान श्रद्धालुओ की विशाल भीड़ रही।गुरु पूर्णिमा पर लोगो ने अपने गुरुओ के साथ गोविंद की भी आराधना की,श्री नीलकंठेश्वर मंदिर मे आज विशाल मेला लगा,बड़ी संख्या में पाली और आसपास के श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए।मंदिर तक जाने के लिए घाटी पर सैकड़ा भर से अधिक सीढ़ियों की चढ़ाई करनी पड़ती है।मंदिर के नीचे तलहटी मे तीन सैट के नीचे ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग की टोली भजन-कीर्तन करती रही।सुबह से ही मंदिर में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी,जिसका सिलसिला देर शाम तक चला।नीलकंठेश्वर धाम पर लगे मेले मे लोगों ने जमकर खरीददारी की।बच्चों ने अपने लिये खिलौने लिये,किसी ने चाट पकौड़ी का आनन्द लिया,तो कोई झूला झूलकर मजे लेता रहा।झरने के पानी से लोगो ने ग्रहण किया,यहाँ के झरने का पानी पहाड़ो के बीच से आता है जिससे कई प्रकार के रोग दूर होते है।इस बार मंदिर के आसपास व सीढ़ीयो पर पुलिस ने दुकानों को नही लगने दिया जिससे श्रद्धालुओ को भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने मे कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।मंदिर परिसर के बाहर एवम मेले मे सुरक्षा व्यवस्था उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी,प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र एवं नगर पंचायत पाली स्टाफ द्वारा व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही।