उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

आसमानी बारिश ने मचाया हाहाकार, गोविंद सागर बांध के 18 में से 17 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की हो रही निकासी 

ललितपुर। जिले में 36 घंटे से हो रही बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। गोविंद सागर बांध में पानी की आवक बढ़ने पर 18 में से 17 गेट खोल दिए गए हैं और इन गेटों से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है, इससे शहर में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खास तौर पर कांशीराम आवासीय कॉलोनी गोविंद नगर के वाशिंदो की मुश्किलें बढ़ गई है। अब उन्हें घर में रखे सामान को सुरक्षित बचाने की चिंता सता रही है।
पिछले कई दिनों से जिले में मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है। पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से नदी, नाले उफना गए हैं साथ ही जिले के अनेक बांध भी लबालब हो गए हैं। गोविंद सागर बांध के 18 में से 17 गेट खोलने पड़े हैं। सुबह पांच बजे से गोविंद सागर बांध से 17 गेटो से 11100 क्यूसेक डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके बाद भी बाद में पानी की आवक कम नहीं हो रही है। इससे पहले बीती रात में करीब 12.30 बजे बांध के 8 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी शुरू की गई थी लेकिन अतिरिक्त पानी में कमी नहीं आने पर गेटों की संख्या बढ़ाकर 17 कर दी गई, जो वर्तमान में खुले हुए हैं। इससे शहर में जगह-जगह जल भराव की सीधी उत्पन्न हो गई है। खासतौर पर गोविंद नगर स्थित काशीराम आवास की कॉलोनी में जल भराव की समस्या गहरा गई है। यहां जगह-जगह पानी पानी नजर आ रहा है। वही, इलाइट के पीछे नवजीवन कॉलोनी में भी जल भराव की समस्या देखी जा रही है। वार्ड नंबर 19 आजादपुरा में सोनी मिलन के पीछे, तुवन टीला के पीछे, शनि मंदिर के पीछे पानी ही पानी नजर रहा है। कई लोगों को अपने घर व दुकान में पानी घुसने की चिंता सता रही है। वर्तमान में बारिश का सिलसिला जारी है इससे हालात और भी बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
…..
राजघाट बांध के भी गेट खुलने के आसार आज
राजघाट बांध के जल भराव क्षेत्र में पानी की आवक अधिक होने के कारण बांध का निर्धारित लेवल बनाए रखने के लिए आज यानी दिनांक 13 जुलाई को दोपहर 12 PM बजे से लगभग 30,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा l यह जानकारी
सहायक अभियंता राजघाट बांध ने दी है। उन्होंने नदी के किनारे से दूर रहने के लिए कहा हैl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *