उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल पानी में डूबती जा रही बस्ती, जलनिकास अवरुद्ध

पूरी रात से हो रही लगातार बारिश के कारण महरोनी अंतर्गत ग्राम पड़वा की हरदौल मुहल्ले की हरिजन बस्ती के एक दर्जन घर पानी में डूबने लगे है, घरों में पानी भर गया जिससे कच्चे मकान गिरने लगे, हीरा अहिरवार का मकान गिर गया है व दूसरा घर चारो तरफ से पानी से घिर गया है उसी में बच्चे व परिजन लेटे है।
हरदौल चबूतरे की ओर बरसात का पानी निकलता था जहाँ शरद तिवारी जी ने राख से पुराव करा दिया है जिससे बस्ती के पानी की निकासी सम्भव नहीं हो पा रही है।
पानी निकासी के दो ही उपाय है…
1-पूर्व की तरह बर्षा के पानी की गढ़ी के खेतों में जलनिकास हेतु शीघ्र नाली कराई जाये
2-या पम्प सेट के जरिये पानी निकलवाया जाये
यह उपाय यदि नहीं किये गए तो भारी नुकसान हो सकता है