लगातार हो रही बारिश से देवरान गांव हुआ जलमग्न

ललितपुर जनपद में लगभग पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के आस पास बह रहे नदी व नाले उफान पर हैं जनपद में हो रही झमाझम बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है ग्रामीण क्षेत्र में बहने वाले नालों का पानी उन पर बने पुल व पुलिया से कई फीट ऊपर से काफी विस्तार पूर्वक जा रहा है इन नालों के आस पास के खेतों में बोई किसानों की फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं हैं कई नालों पर बने पुल व पुलिया के बह जाने से लोगों का आवागमन बंद हो गया है तो कही गांव में रहने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर गांव के कच्चे दलदली रास्तों पर नालों के ऊपर बनी पुलिया पर से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन गया है फिर चाहे वह महिलाएं हो या स्कूली बच्चे सब को ये रास्ते तय करने ही पड़ रहे हैं* l
*ललितपुर जिले में ब्लॉक बार अंतर्गत ग्राम देवरान में भी हाल ही में पुनर्निर्माण कर बनाई गई पुलिया जो देवरान से ब्लॉक बार को जाने वाले संपर्क मार्ग पर बनाई गई है पानी के तेज बहाव के कारण एक तरफ से कट गई जो इसके काम में हुए भ्रष्टाचार को चीखकर बता रही है इस पुलिया के टूट जाने से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है* l
*वहीं देवरान के मजरा खेरो बीड़या मोहल्ला निवासियों को बारिश के दिनों में कच्चे दलदली रास्तों से होते हुए रास्ते में पड़ने वाले नाले पर बनी पुलिया से अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरना भी उनकी मजबूरी बन गई है कई दफा यहां के निवासियों ने अपने जन प्रतिनिधियों व प्रशासन के लोगों को अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है अब देखना यह है कि इस खबर के बाद समस्या का समाधान करने कौन आगे आता है*