उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

ओबीसी महासभा जिला इकाई ललितपुर के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी महरौनी को दिया मासिक ज्ञापन 

 

 

ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी महरौनी को ज्ञापन दिया गया जिसमें क्षेत्र की विभिन्न मांगों को बताया गया ज्ञापन में भौरट बांध की नहर ठीक करने, अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का उचित बीमा देने, पंजाब नेशनल बैंक बानपुर शाखा द्वारा रवि की फसल का किसानों के खाते में बीमा की राशि की कटौती ओर कुछ किसानों के खातों में अधिक राशि डालने को बताया गया, क्योलारी में प्राथमिक विद्यालय के पास मैंन बाजार में गड्ढों से होने वाली परेशानी, जमरार बांध के भराव क्षेत्र में जिसकी खेती है उसको निकलने के लिए पुलिया बनवाने की,सौजना की शहरिया बस्ती में प्राथमिक विद्यालय खोलने, सौजना की चकबंदी को जल्द से जल्द करने की मांग की इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय मर्ज किए गए उसका विरोध किया गया साथ में ओबीसी, एस सी, एस टी के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन दिया उपजिलाधिकारी महरौनी ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया ज्ञापन देते समय रामनिवास, भजन सिंह, देवराज सिंह, हीरा लाल, कप्तान सिंह, बब्बू शहरिया, संतोष कुमार, अमान, ग्यासी, भगवान सिंह, कमलेश , भगवानदास, रहीश सिंह, राहुल राजपूत के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *