उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

भारी बारिश के कारण कच्चा मकान भर-भराकर गिरा

लगातार हो रही बारिश के कारण शहर भर में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश में कई स्थानों पर कच्चे मकान गिरने की भी सूचना प्राप्त हुयी है। ऐसा ही एक मामला नेहरू नगर से प्रकाश में आया है, जहां रहने वाले घनश्याम रैकवार पुत्र स्व.रामदीन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में पीडि़त ने घर गिर जाने की बात कही। पीडि़त ने शिकायती पत्र में बताया कि वह नेहरू नगर के मुख्य बाजार की गली नं. 3 में निवासरत है। वह अपनी पत्नी, बच्चों, भाई कमल रैकवार के साथ निवास करता है। 8 जुलाई की रात करीब 1 बजे अत्याधिक बारिश होने के कारण उसका कच्चा घर भर-भराकर गिर गया, जिससे घर में रखी गृहस्थी का सामान सब कुछ मलवे में दब गया और उसे भारी नुकसान पहुंचा है। पीडि़त ने बताया कि वह काफी गरीब है और किसी प्रकार मेहनत-मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। पीडि़त ने जिलाधिकारी से सम्बन्धित अधिकारियों से सर्वे कराकर जांचोपरान्त उसे मुआवजा दिलाये जाने की मांग उठायी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *