उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेलते समय पानी से भरी खदान में गिरे छात्र की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीण बोले अवैध खनन के चलते बन गई हैं गहरी खदानें

ललितपुर। बच्चों के साथ खेलते समय पानी से भरी खदान में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे और खदान में डूबे छात्र को बाहर निकाला। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि छात्र इकलौता पुत्र था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन हुआ है, जिससे वह खदान बन गई है, बारिश के पानी के चलते खदानें पूरी तरह से भरी हुयीं हैं। दूसरी ओर उसका कच्चा मकान भी बारिश के चलते गिर गया है।