उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
गोविंद सागर बांध में पानी का जलस्तर बढ़ने से रात दो बजे खुल सकते हैं आठ गेट

गोविंद सागर बांध में पानी की आवक बढ़ने के कारण बांध के 8 गेट 4-4 फुट से आज रात्रि के 2:00 पर खोले जाने की संभावना है । जिससे 3856 Cusec डिस्चार्ज रहेगा। पानी रपटे के नीचे रहेगा।